5 सितंबर को इंडिया आएगा Lenovo का पावरफुल फोन, Lenovo A6 Note हो सकता है लॉन्च
कल ही Lenovo से जुड़ी खबर सामने आई थी जिसमें कंपनी के वाइस प्रेज़िडेंट Chang Cheng ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Lenovo के आगामी डिवाईस की फोटोज़ को शेयर किया था। यें Lenovo A6 Note की रियल फोटोज़ थी जिनमें फोन की पूरी लुक और डिजाईन सामने आया है। पिछले दिनों यह स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा भी सर्टिफाइड किया गया था, जिसके बाद माना जा रहा है था कि Lenovo A6 Note जल्द ही इंडियन मार्केट में कदम रखेगा। वहीं अब कंपनी ने Lenovo A6 Note की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। Lenovo A6 Note भारत में आने वाली 5 सितंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा।
Lenovo Mobiles ने मीडिया इन्वाईट भेजते हुए बताया है कि कंपनी आने वाली 5 सितंबर को भारत में एक ईवेंट का आयोजन कर रही है जिसमें कंपनी का नया प्रोडक्ट लॉन्च किया जाएगा। Lenovo की ओर से हालांकि लॉन्च किए जाने वाले डिवाईस का नाम नहीं बताया गया है लेकिन इस इन्वाईट में #KillerNote हैशटैग का यूज़ किया गया है। इस टैग से यह तो साफ हो गया है कि 5 सितंबर को कंपनी नोट डिवाईस ही लॉन्च करेगी। वहीं BIS की लिस्टिंग और Cheng द्वारा फोटो शेयर किए जाने के बाद यह लगभग पुख्ता माना जा सकता है कि 5 सितंबर को इंडिया में Lenovo A6 Note ही लॉन्च किया जाएगा।
ऐसा होगा डिजाईनLenovo के वाइस प्रेज़िडेंट द्वारा शेयर की गई फोटोज़ में A6 Note को बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन डिसप्ले के उपरी हिस्से पर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। इसी तरह Lenovo A6 Note के बैक पैनल की बात करें तो यहां उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में रियर कैमरा दिया गया है।
इस कैमरा सेटअप में दो कैमरा सेंसर्स और एक फ्लैश लाईट नज़र आ रही है। बैक पैनल पर ही बीच में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। Lenovo A6 Note के रियर पैनल पर नीचे बाईं ओर Lenovo की ब्रांडिंग लगी है। इस डिवाईस के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है। इसी तरह Lenovo A6 Note के उपरी पैनल पर 3.5एमएम जैक दिया गया है और नीचले पैनल पर बीच में यूएसबी पोर्ट मौजूद है और इसके दोनों साईड स्पीकर लगे हुए हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
Lenovo A6 Note की अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन पिछले दिनों यह फोन Lenovo L19041 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था जहां फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स पता चली थी। गीकबेंच के अनुसार Lenovo A6 Note एंडरॉयड 9 पाई आधारित होगा जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी22 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।
गीकबेंच पर Lenovo A6 Note को 3जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया था। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो इस डिवाईस को सिंगल-कोर में जहां 760 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में Lenovo A6 Note को 3499 स्कोर दिया गया है। बहरहाल अभी Lenovo A6 Note की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। वहीं कंपनी द्वारा #KillerNote टैग यूज़ किए जाने पर उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाईस बड़ी व पावरफुल बैटरी से लैस हो सकता है।
No comments:
Post a Comment